रमाकान्त शुक्ल का साहित्यिक परिचय
Authors: बिनाता दास, सुमित शर्मा
Country: India
Full-text Research PDF File: View | Download
Abstract:
डाॅ॰ रमाकान्त शुक्ल जी का जन्म उतरप्रदेश के बुलन्दशहर जनपद की खुर्जा तहसील में हुआ था । आपकी वास्तविक सुसंस्कृत जन्मतिथि पौष, कृष्ण पक्ष तृतीय वि॰सं॰ 1997 (24 दिसम्बर, 1940) है । उतरप्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बे के निवासी वसिष्ठगोत्रीय गौड़ ब्राह्मण स्व॰ पं॰ बद्रीदत शुक्ल आपके प्रपितामह थे । शुक्ल जी के पितामह स्व॰ माई दयालु शुक्ल थे । इनके पिता आचार्य ब्रह्मानन्द शुक्ल राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय खुर्जा में साहित्य विभाग के अध्यक्ष थे । वात्सल्यमयी माता प्रियम्वदा शुक्ला थी । इनके पाँच पुत्र थे उनमें डाॅ कृष्णकान्त शुक्ल अध्यक्ष, संस्कृत, बरेली कालेज बरेली, ट्रेन-दुर्घटना में असमय काल-कवलित हो गए। डाॅ उमाकान्त शुक्ल मुजफ्फरनगर के एस॰डी॰ काॅलेज के संस्कृत विभाग में रीडर पद से सेवानिवृत हुए हैं । डाॅ विष्णुकान्त शुक्ल सहारनपुर के जे॰वी॰ जैन काॅलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत हुए हैं ।
शुक्ल जी का विवाह श्री राजाराम शर्मा की पुत्री रमा देवी के साथ हुआ था । इनके चार पुत्र हुए, जिनमें दूसरे नम्बर का पुत्र (शशांक शेखर) एक मास की आयु में ही दिवंगत हो गया । शेष तीन पुत्र चन्द्रमौलि शुक्ल, आनन्दवर्धन शुक्ल और अभिनव शुक्ल हैं । सभी विवाहित हैं ।
Keywords:
Paper Id: 230343
Published On: 2023-09-11
Published In: Volume 11, Issue 5, September-October 2023
Cite This: रमाकान्त शुक्ल का साहित्यिक परिचय - बिनाता दास, सुमित शर्मा - IJIRMPS Volume 11, Issue 5, September-October 2023.