मध्यकाल में मुगल अमीर वर्ग की शिक्षा, साहित्य, कला तथा संगीत
Authors: Kritika Pareek
Country: India
Full-text Research PDF File: View | Download
Abstract: आधुनिक काल की भांति मध्यकाल में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए कोई शिक्षा विभाग नहीं था, राज्य शिक्षा के लिए जनता के प्रति उतरदायी नहीं था। फिर भी मुगल शासकों तथा उनके अमीरों ने शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया था। अमीरों में से अनेक अमीर न केवल शिक्षित थे, बल्कि विविध विषयों के योग्य विद्वान भी थे। अमीर वर्ग के लोग अपने बच्चे की उचित शिक्षा के लिए निजि अध्यापकों की नियुक्ति करते थे। ये निजि अध्यापक अमीरों के पुत्रों को उचित शिक्षा देते थे। मुसलमानों में कुछ सम्पन्न व्यक्तियों के आवासों में ही मकतब स्थापित थे। जहां मुसलमान लड़कियां भी धर्मशास्त्र तथा लौकिक विषयों का ज्ञान प्राप्त करती थी।
Keywords:
Paper Id: 230351
Published On: 2023-10-08
Published In: Volume 11, Issue 5, September-October 2023
Cite This: मध्यकाल में मुगल अमीर वर्ग की शिक्षा, साहित्य, कला तथा संगीत - Kritika Pareek - IJIRMPS Volume 11, Issue 5, September-October 2023.