मुहम्मद तुग़लक के प्रशासन व प्रशासनिक योजनाओं का विवरण
Authors: Ranvir Singh, Babli Rani
Country: India
Full-text Research PDF File: View | Download
Abstract: सुल्तान मुहम्मद तुग़लक की जिस कार्य के लिए सबसे अधिक आलोचना की जाती है, वह उसकी प्रशासनिक योजनाएं थी। उसके समकालीनों (ज़ियाउद्दीन बरनी व इब्नबत्तूता) ने उसकी इन प्रशासनिक योजनाओं को राज्य के विनाश के कारण माना है। ज़ियाउद्दीन बरनी लिखता है कि मैंने यह उल्लेख किया है कि किस प्रकार सुल्तान मुहम्मद तग़लक युवावस्था से ही ऐसी बाते करने का प्रयास किया करता था जिनका होना संभव नहीं था, नये आदेशों के अतिरिक्त तीन या चार योजनाएं सुल्तान मुहम्मद के मस्तिष्क में घूमा करती थी। सुल्तान को यह आशा थी कि उनकी पूर्ति द्वारा समस्त संसार उसके दासों के अधीन हो जाएगा। सुल्तान ने इन योजनाओं की पूर्ति तथा उनको कार्यान्वित कराने हेतू अपने किसी भी परामर्शदाता, मित्र अथवा हितैषी से परामर्श न किया और जो कुछ भी उसके हृदय में आया उसे उसने पूर्णतया उचित समझ लिया। उन पर आचरण करने तथा उनके प्रचार से उसका सुव्यवस्थित राज्य उसके हाथ से निकल गया। समस्त लोग उससे घृणा करने लगे। राजकोष रिक्त हो गया और अशांति पर अशांति तथा अव्यवस्था पर अव्यवस्था पैदा हो गई। जैसे जैसे सुल्तान अपनी नवीन आविष्कृत योजनाओं का पालन कराने के लिए बहुत बड़ी संख्या में आदेश निकाला करता, वैसे ही सर्वसाधारण अधिक संख्या में विद्रोह करने लगते।
Keywords:
Paper Id: 230495
Published On: 2023-07-05
Published In: Volume 11, Issue 4, July-August 2023
Cite This: मुहम्मद तुग़लक के प्रशासन व प्रशासनिक योजनाओं का विवरण - Ranvir Singh, Babli Rani - IJIRMPS Volume 11, Issue 4, July-August 2023.