महान संगीतकार रोशन का हिंदी फ़िल्म संगीत में योगदान
Authors: DR. GAURAV JAIN
Country: India
Full-text Research PDF File:
View |
Download
Abstract: फ़िल्म संगीत में विशिष्टता पैदा करने के लिए अनेक संगीतकारों ने अपना-अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। जिन संगीतकारों ने फ़िल्म संगीत की मर्यादा और उच्च परम्परा को क़ायम रखा और विकसित किया, उन महान विभूतियों में संगीतकार रोशन का नाम अपनी विशिष्ट महत्ता लिए हुए है। हिंदी फ़िल्म संगीत के स्वर्णयुग कहे जाने वाले 1950 से 70 के कालखण्ड में जिन दिग्गज और गुणी संगीत निर्देशकों ने अपने कला कौशल से अमिट छाप छोड़ी है और सदाबहार संगीत दिया है उनमें यक़ीनन रोशन जी का ज़िक्र लाज़मी है। कभी विशुद्ध शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें ,कहीं भारतीय लोक संगीत का स्पर्श ,क़व्वाली की धुन बनाने में विशेष योग्यता तथा ग़ज़ल ,भजन एवम रोमांटिक गीतों की सुमधुर रचनाएं देने वाले महान संगीतकार रोशन ने हमेशा संख्या से ज़्यादा गुणवत्ता को आगे रखा और स्वाभिमान के साथ फ़िल्म जगत में अपना विशिष्ट मुक़ाम बनाया।
Keywords: क़व्वाली ,वाद्यवृंद ,लोकप्रियता,आवाज़ ,अर्धशास्त्रीय
Paper Id: 230723
Published On: 2022-12-02
Published In: Volume 10, Issue 6, November-December 2022