नई शिक्षा नीति के अनर्तगत शिक्षा में कृत्रिम बुद्वि का प्रयोग
Authors: अजय कुमार
Country: India
Full-text Research PDF File:
View |
Download
Abstract: आटिफिशियल इंटेलिजेंस ;।प्द्ध कम्प्यूटर विज्ञान की एक व्यापक शाखा है, जो ऐसे कार्याे को करने मे सक्षम स्मार्ट मशीनों के निर्माण से संबंधित है, जिसमें आमतौर पर मानववुद्धि की आवश्यकता है आटिफिशियल इंटेलिजेंस कई दृष्टिकोणों वाला एक अंतः विषय विज्ञान है, लेकिन मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में प्रगति तकनीक उद्योग के लगभग हर क्षेत्र में एक बदलाव पैदा कर रही है। 1955 में जॉन मकार्ति ने इसको आटिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम दिया और उसके बारे में “यह विज्ञान और इंजीनियरिंग के बुद्धिमान मषीनों के बनाने के रूप में परिभाषित किया। यह शोध पत्र शैक्षिक संदर्भों में कृत्रिम वुद्धिमत्ता ;।प्द्ध के अनुप्रयोग को प्रदर्शित करने के लिए नवीनतम अध्ययन प्रस्तुत करता है। आगे के शोध के लिए निहितार्थ और दिशा निर्देश सुझाए गए है।
Keywords: बुद्धि, उच्च शिक्षा, मशीन लर्निंग, टीचिंग, टीचरबॉट्स
Paper Id: 232081
Published On: 2021-01-14
Published In: Volume 9, Issue 1, January-February 2021