Covid- 19 का शिक्षा पर प्रभाव तथा भविष्य में शिक्षा की स्थिति
Authors: अजय कुमार
Country: India
Full-text Research PDF File:
View |
Download
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र के दौरान शिक्षा की वर्तमान स्थिति तथा इसका प्रभाव, भविष्य में षिक्षा की स्थिति आदि को स्पष्ट करने के उद्देष्य से प्र्रस्तुत किया जा रहा है। ब्वअपक.19 महामारी से शिक्षा के नतीजे बेहद खराब आने का खतरा उत्पन्न हो गया है, कोई अक्रामक नीति नही अपनाई गई तो इसका बच्चों तथा युवाओं के शिक्षण और स्वास्थ्य पर बहुत जल्द बुरा प्रभाव तथा भविष्य में होने वाली स्थिति को स्पष्ट करना है। महामारी का शिक्षा पर पहले से ही गहरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि दुनिया में लगभग सभी स्कूल बंद है, यह हमारे जीवनकाल में सभी षिक्षा प्रणालियों के लिए सबसे बड़ा झटका है। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि आज कोरोना संकट के दौर में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए शिक्षा के स्वरूप मे बदलाव का प्रस्ताव नीति निर्धारिको के द्वारा पुरजोर तरीक से रखा जा रहा है। इस शोध पत्र में शिक्षा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य में शिक्षा की स्थिति शोध पत्र में दर्शाया गया है।
Keywords: Covid-19, smart phone, computer data, समाजीकरण
Paper Id: 232082
Published On: 2022-01-31
Published In: Volume 10, Issue 1, January-February 2022